अधीनस्थ लेखा संवर्ग में प्रमोशन के लिए अब नहीं देनी होगी परीक्षा
लखनऊ। वित्त विभाग ने अधीनस्थ लेखा संवर्ग में प्रमोशन के लिए परीक्षा प्रणाली को खत्म कर दिया गया है। इससे करीब 800 कर्मचारियों को लाभ होगा। उत्तर प्रदेश एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
वित्त विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा में पदोन्नति के संबंध में परीक्षा पास करने संबंधी व्यवस्था खत्म करने का शासनादेश जारी कर दिया। पिछले चार साल से लंबित तमाम सेवा लाभ भी कर्मचारियों को मिलेंगे।
उप्र लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार 'बच्चा' तथा प्रदेश महामंत्री शरद चन्द्र शुक्ला ने परीक्षा प्रणाली खत्म होने पर सरकार का आभार व्यक्त किया। कहा कि इससे 800 लेखा एवं आडिट संवर्ग के कर्मचारियों को सेवा संबंधी लाभ - मिलेगा। राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश पांडेय, बल्दाऊ श्रीवास्तव, दिलीप सक्सेना, देवेन्द्र कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव ने भी आभार जताया।