Searching...
Thursday, February 1, 2024

बजट में इनकमटैक्स पर नौकरी–पेशा की चुनावी उम्मीदें हुईं धराशाई, पुरानी और नई दोनों व्यवस्थाओं में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, डिमांड बकाया वाले विवादित टैक्सपेयर्स को मिली छूट

बजट में इनकमटैक्स पर नौकरी–पेशा की चुनावी उम्मीदें हुईं धराशाई,  पुरानी और नई दोनों व्यवस्थाओं में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं,  डिमांड बकाया वाले विवादित टैक्सपेयर्स को मिली छूट


मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश किया है। ये अंतरिम बजट है. बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


वहीं, 2014 के बाद से कर दाखिल करने वालों की संख्या में 2.4 गुना की बढ़ोतरी हुई है और डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन तीन गुना हो गया है। इस अंतरिम बजट में आम लोगों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई और ना ही टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया गया। यानी पुराने टैक्स स्लैब को ही बरकरार रखा गया है। 7 लाख रुपये तक की आय में कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 


Budget 2024  Income Tax: मोदी सरकार द्वारा टैक्स स्लैब में राहत नहीं मिलने पर मिडिल क्लास की उम्मीदें जरूर 'खल्लास' हुई हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स से लोगों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है।


Budget 2024 Taxpayers Memes: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय बजट 2024 पेश किया। यह मोदी सरकार का अंतरिम बजट था क्योंकि यह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आया है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद थी लेकिन, सरकार ने पुरानी और नई दोनों व्यवस्थाओं में टैक्स स्लैब में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की। 


इस बजट में वित्त मंत्री ने पिछले 10 साल में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। टैक्स स्लैब में राहत नहीं मिलने पर मिडिल क्लास की उम्मीदें जरूर 'खल्लास' हुई हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स से लोगों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है।


मोदी सरकार के अंतरिम बजट को हालांकि मोदी सरकार खुद ने पूरे नंबर दिए हैं लेकिन, विपक्ष ने इसे आम आदमी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने वाला बजट बताया है।  उधर, विपक्ष ने इस बजट पर निराशा जताई है। 


इस अंतरिम बजट में उन करदाताओं को राहत मिली है, जिन पर विवादित प्रत्यक्ष कर बकाया है। इस फैसले से खासकर मध्यम वर्ग के आयकर दाताओं को राहत मिलने की संभावना है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, बड़े पैमाने पर छोटे, गैर-सत्यापित, गैर-समाधान या विवादित प्रत्यक्ष करों की डिमांड बकाया है, इनमें से कई वर्ष 1962 की हैं। जिनके बने रहने से करदाताओं को चिंता रहती है और ये ईमानदार करदाताओं के वर्षों के रिफंड में बाधा भी हैं।


सरकार ने वित्त वर्ष 2009-10 तक के 25000 रुपये तक की टैक्स डिमांड और 2014-15 तक की 10000 रुपये तक की टैक्स डिमांड को वापस लेने का प्रस्ताव दिया है। इससे 1 करोड़ करदाताओं को फायदा होगा। सरकार का ध्यान टैक्सपेयर्स के लिए सेवाओं में सुधार पर है। 

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स