यूपी : गरीब बुजुर्गों की पेंशन में हो सकती है 500 रुपये की वृद्धि
समाज कल्याण विभाग ने आगामी बजट में मांगी अतिरिक्त धनराशि
56 लाख वृद्धों को होगा फायदा, अभी मिलता है 1000 रुपये प्रति माह
लखनऊ। यूपी में गरीब बुजुर्गों की पेंशन में अगले वित्त वर्ष में 500 रुपये प्रति माह की वृद्धि हो सकती है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने आगामी बजट में अतिरिक्त राशि की मांग की है। इससे करीब 56 लाख वृद्धों को फायदा होगा।
प्रदेश सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे वृद्धों के लिए पेंशन देती है। वर्तमान में इस योजना में लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रति माह की दर से भुगतान होता है। राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जाती है। इस समय 51 लाख लाभार्थी हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 56 लाख किए जाने का लक्ष्य है।
वित्त वर्ष 2023-24 में इस मद में 7248 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया था। लेकिन, समाज कल्याण विभाग ने अगले वित्त वर्ष में 1500 रुपये प्रति माह की दर से भुगतान के लिए बजट मांगा है। इस मद में कुल 10250 करोड़ रुपये की मांग की है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में भी पेंशन राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह किए जाने का वादा किया था, इसलिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए पेंशन राशि में वृद्धि किए जाने की प्रबल संभावना है।