तीन दिल चलेंगे उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन, देखें विस्तृत आदेश
लखनऊ। तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने के लिए आयोजन 24 से 26 जनवरी तक होंगे। जिसके उपलक्ष्य में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रमों में आधुनिक उत्तर प्रदेश की संस्कृति, आर्थिक विकास और शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम ‘‘उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’’ पर आधारित किया जाएगा।
निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड़ शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किये जायेंगे।आयोजन में उत्तर प्रदेश समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियों की सक्सेज स्टोरीज को भी फोटो, फिल्म्स, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना है।
कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसई, नगरीय विकास विभाग, एनयूएलएम, ग्राम्य विकास विभाग, विभिन्न वित्त विकास निगम, यूपीसीडा अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियां लगाई जानी हैं।
दिनांक 24 से 26 जनवरी की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस 2024 को मनाए जाने के सम्बंध में