विभाग लोगों को देने जा रहा है बड़ी राहत
कैबिनेट की मंजूरी जल्द ही ली जाएगी
लखनऊ। छोटे स्टांप पेपर के लिए अब लोगों को कचहरी या वेंडर के यहां नहीं दौड़ना पड़ेगा। दस से लेकर 100 रुपये तक के स्टांप पेपर जल्द ही लोग घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकेंगे। स्टांप एवं पंजीकरण विभाग इस संबंध में जल्द ही सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए उच्च स्तर पर सहमति बन चुकी है।
जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की तैयारी है। राज्य सरकार ने चोरी रोकने के लिए ई-स्टांप की व्यवस्था की है। लाइसेंस लेने वाले वेंडर को इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर निकालने की सुविधा दी गई है। लोगों को अभी छोटे स्टांप पेपर लेने के लिए इनके यहां यहां या कचेहरी जाना पड़ता है। इसके एवज में कुछ शुल्क भी वेंडरों को देना पड़ता है।
स्टांप एवं पंजीकरण विभाग का मानना है कि ई-स्टांप को ऑनलाइन किया जा चुका है। इसमें सभी कीमतों के स्टांप पेपर हैं, तो क्यूं न छोटे स्टांप पेपर लोगों को स्वयं डाउनलोड कर निकालने की सुविधा दे दी जाए। उनके द्वारा निकाले गए स्टांप पेपर को ही मान्य कर दिया जाए।