घर बैठे स्मार्टफोन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं पेंशनर, ऐसे भेज सकते हैं ऑनलाइन www.jeevanpramaan.in पर
जिन पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र की मियाद नवंबर और दिसंबर में समाप्त हो रही है, वे अपना प्रमाण पत्र घर कलेक्ट्रेट के कोषागार में ऑनलाइन भेज सकते हैं।
घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से पेंशनर ऐसे जमा करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
1. फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना आवश्यक है.
2. इसके साथ ही पेंशन रिलीज करने वाली संस्था जैसे बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि के साथ आधार लिंक होना आवश्यक है.
4. इसके बाद आपको पेंशनर का चेहरा स्कैन करना होगा.
5. फिर आखिरी में पेंशन के सभी डिटेल्स को फिल करें.
6. इसके बाद अपने आगे के कैमरे से फोटो खींचकर अपनी तस्वीर सब्मिट कर दें.
• आधार नंबर डालें।
• फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
• मोबाइल पर आने वाला OTP फीड करें।
• पेंशनर का नाम फीड करने पर टाइप ऑफ पेंशन का विकल्प आएगा। इसमें सर्विस या फैमिली सिलेक्ट करना होगा।
• इसके बाद सैक्शनिंग अथॉरिटी के कॉलम में स्टेट गर्वनमेंट उत्तर प्रदेश टाइप करें।
• डिसबर्सिंग एजेंसी के आगे उत्तर प्रदेश ट्रेजरी-सब-ट्रेजरीज ट्रेजरीज/एजेंसी- अपने जिले का नाम फिर पीपीओ नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालें।
• इसके बाद बॉयोमीट्रिक इंप्रेशन सबमिट करें।
• नजदीकी पोस्ट ऑफिस, जन सुविधा केंद्र और साइबर कैफे के अलावा पेंशनर अपने डिवाइस से भी ऑनलाइन प्रमाणपत्र भेज सकते हैं।
जीवन प्रमाण का सत्यापन घर बैठे, नहीं खाने होंगे धक्के, आधार के जरिए ऑनलाइन फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा है उपलब्ध
बुजुगों को घर बैठे जीवित प्रमाणपत्र के लिए बैंक, डाक विभाग, बैंक या संबंधित विभागों के चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए यूआईडीएआई (आधार) ने इस साल से ऑनलाइन फेस ऑथेंटिकेशन को व्यवस्था फूलप्रूफ तरीके से शुरू कर रखी है। पिछले साल पायलट प्रॉजेक्ट के तहत यह सुविधा थी। इसके बाद छोटी बड़ी कमियों को दूर किया जा चुका है।
यूआईडीएआई के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन फेस ऑथेंटिकेशन के लिए पेंशनर को मोबाइल में जीवन प्रमाण फेस ऐप और आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करना होता है। जीवन प्रमाण फेस ऐप तभी काम करेगा, जब मोबाइल में आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल होगा। कैमरे से चेहरे के सत्यापन के लिए निर्देश फॉलो करने होंगे।
कैसे करें आवेदन
■ पहले मोबाइल पर आधार फेस आरडी (AadhaarFaceRd) ऐप इंस्टॉल करें।
■ फिर पेंशन जीवन प्रमाण फेस ऐप (JeevanPramaan) इंस्टॉल हो सकेगा।
■ इस ऐप से पेंशनर का रजिस्ट्रेशन होगा।
■ ऐप खोलने पर मोबाइल स्क्रीन पर विडो खुलेगी। इस पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
■ रजिस्ट्रेशन के बाद दस्तावेज सत्यापन होगा। मोबाइल स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखेगा, जिसमें सभी जानकारिया भरनी होंगी।
■ मोबाइल के कैमरा के माध्यम से चेहरे को प्रमाणित करना होगा। यूआईडीएआई फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए आधार नंबर धारक का सत्यापन हो जाएगा।
Online Jeevan Praman Patra: फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है बेहद आसान, केवल फॉलो करें ये 6 आसान स्टेप
Jeevan Praman Patra submission through these 6 steps submit Digital life certificate via face authentication see details Jeevan Praman Patra
Jeevan Praman Patra: फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है बेहद आसान, केवल फॉलो करें ये 6 आसान स्टेप! Digital Life Certificate: फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से पेंशनर घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. जानते हैं इसके आसान प्रोसेस के बारे में।
Digital Life Certificate: नवंबर के महीना ज्यादातर पेंशनरों के लिए बहुत अहम है क्योंकि इस महीने उन्हें अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा (Jeevan Pramaan Patra) करना पड़ता है.
फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्रपेंशनरों अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, लेकिन अगर आप बैंक जाने में असमर्थ हैं तो यह काम घर बैठे भी कर सकते हैं. सरकार वरिष्ठ नागरिकों को फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दे रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप केवल 6 आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
जीवन प्रमाण पत्र जमा करना क्यों है जरूरीकेंद्र सरकार और राज्य सरकार के देशभर के करोड़ों पेंशन होल्डर के लिए नवंबर के महीने में सालाना एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है. अगर पेंशनर ऐसा करने से चूकता है तो ऐसी स्थिति में दिसंबर के महीने से उसे पेंशन मिलती बंद हो जाएगी और केवल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही पेंशन मिलेगी. जीवन प्रमाण पत्र के जरिए सरकार केवल इस बात की पुष्टि करती है कि पेंशनर जीवित है या नहीं.