कर्मचारी संगठनों के साथ मासिक बैठक करेंगे विभागाध्यक्ष
लखनऊ। विभागाध्यक्षों को मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के साथ महीने में कम से कम एक बार बैठक करना होगी। इस संबंध में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अपर मुख्य सचिव से लेकर जिलाधिकारियों तक को निर्देश जारी किए हैं। कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने के लिए इससे पहले भी 24 मई 2019, 27 जुलाई 2021 और 17 मई 2022 को निर्देश जारी किए गए थे।
जिसमें कर्मचारी संगठनों की मांगों व समस्याओं के संबंध में नियमित रूप से बैठकें बुलाकर निराकरण के लिए कहा गया था। मुख्य सचिव ने कहा कि स्पष्ट निर्देशों के बावजूद विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा सेवा संबंधी प्रकरणों के मांगपत्र तैयार होते रहते हैं। इससे साफ है कि विभाग स्तर पर उनके समाधान के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी अपर मुख्य सचिव के निरंतर संपर्क में रहते हैं जबकि उनकी समस्या का समाधान विभागाध्यक्ष या प्रशासकीय विभाग के स्तर पर ही किया जा सकता है। उनके निस्तारण के लिए अब महीने में एक बैठक अनिवार्य रूप से बुलाने के निर्देश विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं।