न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में रेलकर्मी भरेंगे हुंकार, सरकार द्वारा मांगे न माने जाने पर अगले माह हड़ताल पर जा सकते हैं रेलकर्मी
प्रयागराज | न्यू पेंशन स्कीम को निरस्त करने और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इन मांगों को लेकर नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ की ओर से सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक बुलाई जा रही है। बैठक के माध्यम से सरकार से कहा जाएगा वह न्यू पेंशन स्कीम को निरस्त कर पुरानी पेंशन लागू करें, अन्यथा रेल कर्मी हड़ताल पर जाने को तैयार हैं। बुधवार को यह बातें इंपलाइज संघ प्रयागराज मंडल के मंत्री चंदन सिंह ने कही। चंदन ने बताया कि इस बार कमेटी की बैठक काफी अहम साबित होने जा रही है।
मंडल मंत्री ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल की बैठक का आयोजन इस बार झांसी में तीन नवंबर को किया जा रहा है। इस अहम बैठक में आगरा, झांसी और प्रयागराज मंडल के नेता व रेल कर्मचारी शामिल होंगे। बैठक के मुख्य अतिथि इंपलाइज संघ के महामंत्री आरपी सिंह होंगे। उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिया तो देशभर के रेल कर्मचारी नवम्बर माह में हड़ताल पर जा सकते हैं।
बताया कि झांसीमें होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए संगठन के पदाधिकारियों व रेल कर्मचारीयों के लिए प्रयागराज स्टेशन से बृहस्पतिवार की शाम 4:45 बजे प्लेटफॉर्म 6 से स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।