लखनऊ। नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के हीरक जयंती वार्षिक अधिवेशन का समापन शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेडियम में हुआ यूनियन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलकर्मियों की ओर से चरणबद्ध अभियान चलाया जाएगा।
एक से 15 नवंबर तक लखनऊ सहित देशभर के सभी स्टेशनों पर जनजागरण अभियान चलेगा। जनवरी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। इससे पहले नौ नवंबर को मुंबई में आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में रूपरेखा तय की जाएगी।
कर्मचारियों को हड़ताल के लिए राजी करने के बाद 21 और 22 नवंबर को गुप्त मतदान कराया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि रहे राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं आपकी बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाऊंगा। केंद्र सरकार आपकी मांगों पर सार्थक निर्णय लेगी अधिवेशन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी को हीरक जयंती की बधाई दी।