स्कूली छात्रों में लोकतंत्र की बेहतर समझ को विकसित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय से करार करेगा निर्वाचन आयोग
नई दिल्ली । स्कूली छात्रों में लोकतंत्र की बेहतर समझ को विकसित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) जल्द ही शिक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता करेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के बीच पर मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को निर्वाचन आयोग का राष्ट्रीय आईकन नियुक्त करने के मौके पर यह जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी मौजूद थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि युवाओं को मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की "तुरंत" आदत डालनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही नौवीं कक्षा के छात्रों को वास्तव में लोकतंत्र का क्या मतलब है इस बारे में सूचित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। उन्होंने कहा कि आयोग का इरादा स्कूल स्तर पर ही मतदाताओं के लिए नर्सरी बनाने का है।
उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही लोकतंत्र में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में उनके दिमाग और समझ को विकसित करना होगा। उनकी उम्र कम है। वे 18 साल के हो गए हैं और मतदाता बन गए हैं, लेकिन वे मतदान, लोकाचार, परिमाण के बारे में बहुत अधिक जागरूक नहीं हैं। कैसे मतदान करना है, किसे वोट देना है और किन बातों का ध्यान रखना है।