मुंबई : बैंकों में दो हजार के नोट अब सात अक्तूबर तक जमा किए जा सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने के आखिरी दिन शनिवार को एक बयान में कहा कि जनता ने 19 मई से 29 सितंबर तक कुल 3.42 लाख करोड़ रुपये के दो हजार रुपये के नोट वापस किए हैं। दो हजार के नोट सात के बाद भी वैध मुद्रा रहेंगे, लेकिन इन्हें केवल आरबीआई कार्यालयों में ही बदला जा सकेगा।
दो हजार के नोट अब सात अक्तूबर तक जमा करा सकेंगे
दो हजार के नोट अब सात अक्तूबर तक जमा करा सकेंगे