लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जिम्मेदार अधिकारियों का तबादला और पदोन्नति का सिलसिला जारी है। यूपी सरकार ने दिवाली से पहले 63 तहसीलदारों को पदोन्नति का तोहफा दे दिया है। पदोन्नति हुए सभी 63 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर प्रोन्नति मिली है। वहीं जिन तहसीलदारों को एसडीएम पद पर प्रोन्नति मिली है उसमें सत्येंद्र सिंह, प्रवीण कुमार-प्रथम, भगत सिंह, सुभाष चंद्र-द्वितीय, संदीप कुमार त्रिपाठी, शशांक शेखर राय, जयेंद्र सिंह (दिव्यांग) का नाम शामिल है।
विशेष सचिव नियुक्ति मदन सिंह गर्ब्याल की ओर से बृहस्पतिवार को तहसीलदारों के डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुए प्रमोशन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं पीसीएस पद पर पदोन्नति हुए सभी 63 अधिकारियों को दो साल की परिवीक्षा अवधि में रखा जाएगा।
तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप यादव, भूपेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, संतोष कुमार-द्वितीय, ऊषा सिंह, आनंद कुमार तिवारी, फूलचंद यादव, रवि शंकर यादव, नूपुर सिंह, प्रसून कश्यप का एसडीएम के पद पर प्रमोशन कर दिया गया है। इसके साथ ही सुनील कुमार-द्वितीय, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार-द्वितीय, विकास धर, गजेंद्र पाल सिंह को एसडीएम के पद पर प्रोन्नति मिल गई है।
इसके अवाला संजय कुमार अग्रहरि, अहमद फरीद खान, राम प्रसाद त्रिपाठी, संगीता पांडेय, नीलम उपाध्याय, पुष्पेंद्र कुमार, राजकुमार गुप्ता भी एसडीएम बने है। राजेश प्रताप सिंह, अजय कुमार शर्मा, विवेक कुमार सिंह भदौरिया, नीरज कुमार द्विवेदी, दुर्गेश सिंह, बृजेंद्र उपाध्याय, राहुल सिंह को पीसीएस के पद पर प्रोन्नति मिली है। अमित कुमार त्रिपाठी, श्याम नारायण शुक्ला, आशीष कुमार सिंह, विवेक कुमार शुक्ला, शशिबिंद कुमार द्विवेदी, अजय कुमार यादव, अरुण कुमार गिरी, संजीव कुमार यादव, विनोद कुमार गुप्ता, अमर चंद्र वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता को भी दिवाली से पहले तोहफा मिल गया है। इसके साथ ही निधि पांडेय, अरुण कुमार, प्रवीण कुमार-तृतीय, निधि भारद्वाज, अश्वनी कुमार, लाल कृष्ण, नवनीता राय, वंदना मिश्रा, सुनीता गुप्ता, प्रज्ञा सिंह, विवेकशील यादव, सर्वेश कुमार सिंह, दीपक कुमार चौधरी, राजेश कुमार विश्वकर्मा भी एसडीएम बनाए गए हैं।