पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिसंबर में होगा प्रदर्शन, 30 नवंबर को जिलों में डीएम के माध्यम से सीएम को भेजेंगे ज्ञापन
पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा ने दारुलशफा में रविवार को बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई
लखनऊ। पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा की केंद्रीय बैठक रविवार को दारुलशफा बी-ब्लॉक कामनहाल में हुई। बैठक में प्रदेश संयोजक तारकेश्वर शाही ने कहा कि 15 नवंबर तक सभी जिला इकाइयों का गठन कर लिया जाएगा। 30 नवंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा जाएगा।
ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। प्रदेश संयोजक विनय कुमार सिंह ने कहा कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लखनऊ में गांधी प्रतिमा के पास एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में सर्वजीत भदौरिया को इटावा, अजय प्रताप सिंह को रायबरेली, प्रेम नारायण चौरसिया को जौनपुर, उदय प्रताप सिंह को लखनऊ, हिमेश कुमार ठाकुर को बाराबंकी, जितेन्द्र कुमार सिंह को संतकबीरनगर, बिजेंद्र यादव को गोरखपुर का जिला संयोजक मनोनीत किया गया।
प्रदेश संयोजक सुभाष कनौजिया, मनोज राय, शशांक पाण्डेय ने कहा कि हमें एक बार अपनी ताकत को लखनऊ की सड़कों पर दिखाने की जरूरत है। बैठक में प्रशान्त बाजपेई, त्रिपुरारी दूबे, चिंतामणि पांडेय, जियालाल वर्मा, सुधीर कुमार सिंह, सुमन, नीलम वर्मा समेत कई मौजूद रहे।