मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिलाधिकारी, एडीएम और एसडीएम के तबादले पर रोक
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का तबादला पांच जनवरी 2023 तक आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्तूबर से शुरू होगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सभी बूथ लेवल अधिकारियों से लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों के तबादलों पर 5 जनवरी 2024 तक रोक रहेगी। अति आवश्यक स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी लेकर ही कार्मिकों और अफसरों के तबादले किए जा सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का तबादला पांच जनवरी 2023 तक आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा।
शुक्रवार से शुरू हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। 4, 5, 25, 26 नवंबर और 2 व 3 दिसंबर को विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 से आवेदन करना होगा। किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति करने या नाम कटवाने के लिए फार्म 7 से आवेदन करना होगा। निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र में बदलाव और दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करने के लिए फार्म-8 से आवेदन किया जा सकेगा।
9 दिसंबर तक जोड़े जाएंगे नाम
सीईओ नवदीप रिणवा के अनुसार 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। 26 दिसंबर तक मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा।
एडवांस में कर सकते हैं आवेदन
एसीइओ ने निधि श्रीवास्तव ने बताया कि 2024 में एक अप्रैल, 1 जुलाई, एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म 6 से एडवांस में आवेदन कर सकते हैं।
मतदाताओं की मौजूदा स्थिति
कुल मतदाता – 15,03,39,879
पुरुष मतदाता – 8,05,15,501
महिला मतदाता – 6,98,16,532
तृतीय लिंग – 7846
कुल मतदान स्थल – 162012
मतदान केंद्र – 92,587
जेंडर औसत – 867 (एक हजार पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष 867 महिला मतदाता हैं।)
27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु विशेष अभियान
27 अक्टूबर से 6 दिन चलेगा विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान, नए मतदाता बनाने के साथ मतदाता सूची को अपडेट करेगा आयोग
सीईओ ने अभियान की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने के लिए 27 अक्तूबर से शुरू हो रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में नए मतदाता बनाने के साथ ही मतदाता सूची को अपडेट भी किया जाएगा। रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ ने बताया कि 4, 5, 25, 26 नवंबर और 2 एवं 3 दिसंबर को विशेष अभियान संचालित किय जाएगा। इस दिन सभी बूथों पर बूथ लेवल अधिकार उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और संशोधन से जुड़ी कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान में जिनका वोटर कार्ड नहीं बना है वो भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ जिन मतदाताओं को अपने नाम, पता या अन्य संशोधन करवाना है वो भी आवेदन कर सकते हैं। मतदात ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से मतदात बनने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वोटर हेल्पलाइन एप या वेबसाइट से भी मतदाता अपना विवरण मतदाता सूची में देख सकते हैं और संशोधन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। रिणवा ने मतदाता सूची को त्रुटि रहित एवं विवाद रहित बनाने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने बताया कि मतदाता सूच पुनरीक्षण की गहन समीक्षा के लिए सभी 18 मंडलों के मंडलायुक्त को रोल आब्जर्वर नियुक्त किया है।
नए वोटरों के नाम जोडने को शिक्षण संस्थाओं में चलेगा विशेष अभियान
स्कूल-कालेजों में विभिन्न गतिविधियां व प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिये निर्देश
लखनऊ : विधानसभा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए स्वीप (सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) योजना के अंतर्गत मतदाता जागरुकता के लिए शिक्षण संस्थाओं में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। विभागों में भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कर्मचारियों व 18 वर्ष से अधिक आयु के उनके परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिए जाएं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों व स्वीप नोडल अधिकारी व डेडिकेटेड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। कहा कि क्लब द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए स्कूल व कालेज में विभिन्न गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, क्विज, निबंध, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं तथा रैली, मैराथन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
मतदाता बनने के लिए छह विशेष तिथियों पर बूथ जाएं, 27 अक्टूबर से छिड़ेगा विशेष अभियान
प्रयागराज : लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
दावे और आपत्तियां 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक लिए जाएंगे। विशेष अभियान की छह तारीखें हैं। इसमें चार, पांच, 25 और 26 नवंबर व दो व तीन दिसंबर है। इन तारीखों पर बीएलओ आवश्यक रूप से बूथों पर बैठेंगे। ऐसे में जो लोग भी एक जनवरी 2024 को 18 साल के हो रहे हैं वे अपने बूथों पर इन तारीखें में जाकर संपर्क कर सकते हैं। नए मतदाता को फॉर्म छह भरना है।
पोर्टल पर भी होगा काम
इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल https://voterportal.ceci.gov.in के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
लखनऊ। चुनाव आयोग 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए 27 अक्तूबर से 11 दिसंबर के बीच विशेष अभियान चलाएगा। शनिवार या रविवार को निर्धारित की जाने वाली छह विशेष तारीखों पर सूची में नाम जुड़वाने, घटाने या संशोधन के लिए प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसे लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कवायद माना जा रहा है।
आयोग 10 जनवरी को अपनी मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। उससे पहले शुरू की जा रही इस प्रक्रिया के दौरान आपत्तियां और दावों के साथ एक से दूसरे स्थान पर वोट ट्रांसफर कराने वाले भी आवेदन दे सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इन छह विशेष तारीखों की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी।
यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ। चुनाव आयोग 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए 27 अक्तूबर से 11 दिसंबर के बीच विशेष अभियान चलाएगा। शनिवार या रविवार को निर्धारित की जाने वाली छह विशेष तारीखों पर सूची में नाम जुड़वाने, घटाने या संशोधन के लिए प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसे लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कवायद माना जा रहा है।
आयोग 10 जनवरी को अपनी मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। उससे सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा नामांकन की अंतिम तिथि से 8-10 दिन पहले तक जारी रहेगी, ताकि नामांकन की अंतिम तारीख पर सूची में संशोधन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
कोई भी पात्र वोटर बनने से न छूटे
हमारा प्रयास है कि अर्हता पूरी करने वाले सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। अगर उनके पहचान पत्र में किसी तरह के संशोधन की आवश्यकता है, तो वो भी समय रहते पूरा लें। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। -नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश