सीएम योगी की निगाह टेढ़ी होने के बाद जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान, लगेगा पांच हजार जुर्माना
लखनऊ। वाहनों पर जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल के खिलाफ परिवहन विभाग अभियान चलाने जा रहा है। इसमें वाहनों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा व रौब गांठने पर गाड़ी तक सीज की जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी ने जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों को लेकर हाल ही में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी के मद्देनजर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी की है। प्रदेश में इस वक्त वाहनों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग बढ़ गया है। अधिकारी बताते हैं कि मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता है। अगर वाहन स्वामी ऐसा करते हैं तो फिर चालान की जाती है।