रिटर्न भरने वाले 31 लाख लोगों का रिफंड अटका
नई दिल्ली : इस साल आयकर रिटर्न भरने वालों की तादात काफी ज्यादी रही। इनमें से बड़ी संख्या में करदाताओं के आयकर का रिफंड वापस आ चुका है लेकिन आयकर विभाग के मुताबिक करीब 31 लाख लोगों का टैक्स रिफंड अटक सकता है।
यह स्थिति इसके बावजूद है कि इन लोगों ने कर निर्धारण वर्ष 2023-24 यानी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न तय समय सीमा से पहले भर दी थी लेकिन अभी तक उसे सत्यापित नहीं किया है।
आईटीआर के सत्यापन के लिए आयकर विभाग रिटर्न भरने से 30 दिन का समय प्रदान करता है। सत्यापन नहीं करने पर आयकर विभाग रिफंड के लिए आईटीआर को प्रॉसेस नहीं करेगा।
ऐसे में इन आयकरदाताओं को फिर से टैक्स रिटर्न भरना होगा। आयकर विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, 23 अगस्त तक 6.91 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टैक्स रिटर्न भरा था, लेकिन सिर्फ 6.59 करोड़ करदाताओं ने ही अपने आईटीआर को सत्यापित किया है।