NPS : 60 साल बाद निकाल सकेंगे एकमुश्त पेंशन की रकम, सितंबर तक व्यवस्थित निकासी योजना ला सकता है PFRDA
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के सदस्यों के लिए पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) एक व्यवस्थित निकासी योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत पेंशन खाताधारकों को 60 साल की आयु पूरी होने पर एकमुश्त राशि निकालने की सुविधा मिलेगी। पीएफआरडीए चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा, योजना अग्रिम चरण में है। उम्मीद है कि अगली तिमाही के अंत यानी सितंबर तक इस तरह की योजना ला पाएंगे।
उन्होंने कहा, व्यवस्थित निकासी योजना एनपीएस सदस्यों को 75 साल की आयु तक आवधिक निकासी का विकल्प चुनने की अनुमति देगी। सदस्य मासिक, तिमाही, अर्द्धवार्षिक या सालाना निकासी का विकल्प चुन सकते हैं। यह योजना उनके लिए है, जिनकी उम्र 60 से 75 साल के बीच है। अभी एनपीएस सदस्य 60 वर्ष के बाद सेवानिवृत्ति कोष का 60 फीसदी तक निकाल सकते हैं। शेष 40 फीसदी फंड एन्यूटी ( हर साल भुगतान की जाने वाली निश्चित राशि) में चला जाता है।
सदस्यों को इसलिए विकल्प देने पर विचार
मोहंती ने कहा, कई लोगों ने अनुरोध किया है कि हम कोष के साथ बने क्यों नहीं रह सकते। मेरा पैसा जब मुझे अच्छा रिटर्न दे रहा है तो मैं एन्यूटी क्यों लूं। मैं अपना पैसा मासिक या तिमाही आधार पर निकालना चाहूंगा। अभी हम ऐसा विकल्प नहीं दे सकते। ऐसे में हम इस तरह के किसी उत्पाद का विचार कर रहे हैं।
10 लाख करोड़ के पार पहुंच जाएगा
एयूएम चेयरमैन ने कहा, पेंशन योजनाओं में प्रबंधन के तहत संपत्तियां (एयूएम) अप्रैल-सितंबर में 10 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर जाएंगी। अभी हम 9.5 लाख करोड़ के एयूएम तक पहुंच गए हैं।