पेंशनरों की भी महंगाई राहत 4 फीसदी बढ़ी, 11 लाख पेंशनरों को 42% डीआर
लखनऊ। राज्य सरकार के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को भी महंगाई राहत दी गई है। पेंशनरों की महंगाई राहत में 4 फीसदी की वृद्धि की गई है। एक जनवरी वर्ष 2023 से महंगाई राहत की किस्त दी जाएगी। इस फैसले से 12 लाख से ज्यादा पेंशनर लाभान्वित होंगे। इस संबंध में विशेष सचिव वित्त नील रतन कुमार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश वेतन समिति की संस्तुतियों पर राज्यपाल की स्वीकृति के बाद पेंशनरों की महंगाई राहत 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गई है। ये आदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, स्थानीय निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों के पूर्व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। उनके संबंध में संबंधित विभाग अलग से आदेश जारी करेंगे। ये आदेश शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पेंशनरों पर भी लागू होंगे।
11 लाख पेंशनरों को जनवरी से 42% डीआर
लखनऊ : प्रदेश में 11 लाख पेंशनरों के महंगाई राहत (डीआर) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह चार प्रतिशत बढ़ा डीआर एक जनवरी, 2023 से देय होगा। अभी तक पेंशनरों को 38 प्रतिशत डीआर मिलता था और अब यह 42 प्रतिशत मिलेगा। यह लाभ राज्य सरकार के सिविल व पारिवारिक पेंशनरों को मिलेगा ।
शुक्रवार को विशेष सचिव, वित्त नील रतन कुमार की ओर से चार प्रतिशत डीआर बढ़ाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। मालूम हो कि बीते बुधवार को 16 लाख राज्य कर्मचारियों का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे। उसके बाद अब राज्य सरकार ने पेंशनरों के डीआर में भी चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर उन्हें उपहार दिया है।