यूपी निकाय चुनाव में 14684 पदों पर होगा चुनाव, अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू
लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का रविवार शाम एलान हो गया। चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। नौ मंडलों में चार मई को पहले चरण और बाकी बचे नी मंडलों में 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा। मतगणना 13 मई को सभी जगह एक साथ होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी। आयुक्त ने बताया कि चुनाव 760 निकायों में होंगे। इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों की कुल 14,684 सीटें शामिल हैं।
नगर निगम में ईवीएम से चुनाव नगर निगम के महापौर और पार्षद पद के लिए चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होंगे। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद के चुनाव मतपत्रों के जरिए होंगे।
➡ यूपी निकाय चुनाव में 14,684 पदों पर होगा चुनाव
➡ 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे
➡ यूपी में बाकी पदों पर बैलट पेपर से होगा मतदान
➡ संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश
➡ 17 नगर निगम में मेयर का चुनाव ईवीएम से होगा
➡ 1420 पार्षदों के पदों पर ईवीएम से होगा निर्वाचन
अंतिम अधिसूचना जारी : महापौर व अध्यक्ष के आरक्षण में बदलाव नहीं, आचार संहिता लागू
सरकार ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्षों के अलावा पार्षदों की सीटों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना भी रविवार को जारी कर दी। महापौर और अध्यक्षों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं है, जबकि अयोध्या नगर निगम के एक और नगर पंचायतों के नौ वार्डों का आरक्षण बदल गया है। इससे पहले 30 मार्च को जारी अनंतिम अधिसूचना में प्रस्तावित आरक्षण पर मिली कुल 832 आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम अधिसूचना जारी की गई।