10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा जरूरी
जानिए! कैसे करा सकते हैं 10 वर्ष से अधिक पुराने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट?
यदि आपका आधार कार्ड बहुत पुराना हो गया है तो आपको इसे अपडेट करना जरूरी होगा। जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हो चुके हैं या फट चुके है या इसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया गया है तो ऐसे आधार कार्ड को अपडेट करना होगा, वरना आपको सरकारी योजना के लाभों से वंचित होना पड़ सकता है।
आज सभी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे अपडेट कराना जरूरी है। आज हर छोटी-बड़ी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है। यह हमारे लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र बन गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का निर्णय लिया गया है। अब जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हो चुके हैं उन्हें इसे अपडेट करना होगा।
क्यों जरूरी है आधार कार्ड को अपडेट कराना (Why is it necessary to update Aadhar Card?)
शासन के निर्णय के अनुसार जिन लोगों ने पिछले 10 साल में आधार कार्ड कभी भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार कार्ड(Aadhaar Card) को अपडेट कराना होगा। आधार कार्ड के अपडेट कराने से जिन लोगों के कार्ड पुराने और अस्पष्ट हो गए हैं, वे नये कार्ड बनवा सकेंगे। इससे आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन में होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा। बता दें कि आधार कार्ड बनाने पहले चरण का काम 2010-11 में शुरू किया गया था। उस समय प्राधिकरण का सिस्टम और सॉफ्टवेयर दोनों इतने ज्यादा अपग्रेट नहीं थे। पहले चरण में जिनके आधार कार्ड बनाए गए, उनमें से कई लोगों के डॉक्यूमेंट में बेसिक प्रोफाइल ही नहीं थी। ऐसे में 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है।
आधार कार्ड में क्या-क्या करवा सकते हैं आप अपडेट (What can you update in Aadhaar Card?)
आधार कार्ड में आप अपना नाम, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेट करवा सकते हैं। वहीं आधार कार्ड में आपका फोटो खराब है तो आप इसे भी बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा। यहां आप निर्धारित शुल्क देकर आधार कार्ड में आवश्यक अपडेट करा सकेंगे।
आधार कार्ड में अपडेट के लिए कितनी लगेगी फीस (Fee for update in Aadhaar Card)
यदि आप आधार कार्ड को अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको निर्धारत शुल्क जमा करना होगा। UIDAI के अनुसार आसानी से डेमोग्राफिक विवरण को 50 रुपए जमा करा कर अपडेट करवा सकते हैं। वहीं बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा। यदि आप स्वयं ऑनलाइन आधार में अपडेट करना चाहते हैं तो आपको माय आधार पोर्टल पर जाकर अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। सरकार की ओर से इसे फ्री किया गया है। इससे पहले आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 25 रुपए शुल्क देना होता था।
आधार कार्ड अपडेट कराने से क्या होगा लाभ (Benefit of updating Aadhaar Card?)
आधार कार्ड को अपडेट कराने से आपको दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि सारी जानकारी आपकी अपडेट रहेगी जिससे आपको सरकारी योजना का लाभ लेने में आसानी हो सकेगी। इतना ही नहीं बैंक में खाता खोलने के लिए आप आधार की अपडेट जानकारी दर्ज कर सकेंगे जिससे आपका बैंक खाता भी आसानी से खुल जाएगा। वहीं बैंक में आपकी डिल्टेल भी सही हो जाएगी।
बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट कराने का ये है नियम (Rule to update children's Aadhaar Card)
बच्चों का आधार कार्ड दो बार अपडेट कराना अनिवार्य होता है। पहला 5 साल और दूसरा 15 साल की उम्र होने पर बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से अपडेट कराया जाना चाहिए। बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने की कोई फीस नहीं लगती है। इसे नि:शुल्क अपडेट कराया जा सकता है। बता दें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड बनाया जाता है। जिसे बाल आधार कार्ड कहा जाता है।
Aadhaar Card Update: आधार को ऑनलाइन अपडेट करना है तो तीन महीने का मौका, मुफ्त हुई सेवा, फिर लगेगी फीस
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने पर अब आपको एक भी रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आप घर बैठे बिल्कुल फ्री में अपना आधार अपडेट करा सकते हैं। सरकार ने इस सुविधा को फ्री कर दिया है। हालांकि यह सुविधा अभी सिर्फ तीन महीनों के लिए ही है।
🔴 15 मार्च से 14 जून 2023 तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं आधार
🔴 फिजिकल काउंटर पर जाकर अपडेट कराने पर देनें होंगे रुपये
🔴 इस सुविधा का फायदा अभी सिर्फ तीन महीने के लिए मिलेगा
Aadhaar Card: आधार को अपडेट करने का सुनहरा मौका, फ्री में ऐसे करवाएं अपडेट
Free Aadhaar Update Process: यूनीक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने लोगों को फ्री में आधार अपडेट कराने की सौगात दी है. 10 साल पुराना आधार कार्ड होने पर इसे अनिवार्य तौर पर अपडेट कराना होता है. अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो यूआईडीएआई के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत जिन यूजर्स का आधार 10 साल पुराना है, वे अपनी जानकारी बिलकुल मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. फ्री में आधार अपडेट कराने की प्रोसेस हम आगे बता रहे हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार में दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का फैसला किया है, यह एक जनहित-केंद्रित कदम है, जिससे लाखों नागरिकों को लाभ होगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको माईआधार पोर्टल पर जाना होगा.
कब तक मिलेगा फ्री ऑफरडिजिटल इंडिया पहल के हिस्से के रूप में UIDAI ने यह निर्णय लिया है. यूजर्स myAadhaar पोर्टल पर जाकर फ्री डॉक्यूमेंट्स अपडेट की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. ये फ्री सर्विस अगले तीन महीनों यानी 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक उपलब्ध है.
हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ये सर्विस केवल myAadhaar पोर्टल पर मुफ्त है, और आधार सेंटर पर 50 रुपये का चार्ज देना जारी रहेगा, जैसा कि पहले से चल रहा है.
ऐसे करें आधार अपडेटफ्री में आधार अपडेट करने के लिए myAadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको लॉगइन करना होगा. इसके लिए आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. इसलिए सेल्फ अपडेट करते समय आधार के साथ अपने पास रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर जरूर रखें. पोर्टल पर आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आया OTP डालकर आगे बढ़ें.
ID और एड्रेस प्रूफ अपलोड करेंइसके बाद आधार अपडेट सेक्शन में जाएं और वैलिड आइडेंटिटी सर्टिफिकेट और एड्रेस प्रूफ अपलोड करें. डॉक्यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल को अपलोड करते हुए आगे बढ़ें. आधार अपडेट की प्रोसेस पूरी होने के बाद 14 अंको का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर जारी हो जाएगा. इस नंबर से आप अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक भी कर सकते हैं.