Searching...
Wednesday, February 1, 2023

BUDGET 2023 : नई टैक्स व्यवस्था चुनेंगे तो आयकर में राहत, पुरानी व्यवस्था में छूट पहले जैसी ही

नई टैक्स व्यवस्था चुनेंगे तो आयकर में राहत, पुरानी व्यवस्था में छूट पहले जैसी ही


नई कर व्यवस्था में पहली बार छूट, 50 हजार रुपये की मानक कटौती शामिल

45,000 रुपये कर 9 लाख की आय पर नई व्यवस्था में

52,500 रुपये लाभ होगा 15.5 लाख से ज्यादा आय वाले वेतनभोगी को स्टैंडर्ड डिडक्शन में

1,50,000 टैक्स देना होगा 15 लाख रुपये की आय पर, पहले देना होता था 1.87 लाख

कारोबार पर स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा नहीं

अगर आप नौकरी के बजाय कारोबार से कमाई कर रहे हैं, तो मानक कटौती का फायदा नहीं मिलेगा। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि आपकी आय 7 लाख रुपये से एक रुपया भी ज्यादा हुई, तो कर चुकाना होगा।


रदाताओं को आठ साल बाद आयकर में राहत मिली है। लेकिन यह उनके लिए है, जो नई कर व्यवस्था को चुनेंगे। वित्त वर्ष 2023-24 यानी इस साल अप्रैल से इसे लागू किया जाएगा। पुरानी कर व्यवस्था वालों को पहले की तरह ही छूट मिलती रहेगी।

नई टैक्स व्यवस्था के तहत छूट की सीमा 7 लाख रुपये कर दी गई। पहले यह 5 लाख रुपये थी। वेतनभोगियों को एक और राहत दी गई है। नए टैक्स सिस्टम में 50,000 रुपये की मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) भी शामिल कर ली गई है। यानी, 7.5 लाख रुपये तक के वेतन पर कोई कर नहीं लगेगा। यह कटौती सिर्फ वेतन भोगियों के लिए है। पेंशन वालों के लिए सीमा 15,000 रुपये है। नई कर व्यवस्था में नई श्रेणी भी जुड़ी है। उनके लिए अब 3 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त होगी। लोगों की कम रुचि को देखते हुए नई व्यवस्था में अब छह की जगह पांच ही श्रेणी होगी।


आम बजट में प्रमुख क्षेत्रों के लिए आवंटित धनराशि, जानिए किसे मिला कितना और कहां की गई कटौती 


BUDGET 2023 : अब सात लाख तक की कमाई पर लगेगा जीरो टैक्स, इनकम टैक्स व्यवस्था में फिर बड़ा बदलाव


 New Tax Regime Income Tax Slab

0-3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
3 लाख से - 6 लाख तक : 5% 
6 लाख से 9 लाख तक : 10%
9 लाख से 12 लाख तक: 15%
12 लाख से 15 लाख तक: 20%
15 लाख से ऊपर: 30%


Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में सैलरीड क्लास को बड़ी राहत देते घोषणा की है कि अब सात लाख की तक कमाई करने वालों को शून्य टैक्स देना होगा. वहीं, टैक्स रिजीम में भी बदलाव किया गया है.


Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला ने आज संसद में बजट 2023 पेश किया. बजट में कई तरह की घोषणाएं की गई हैं. सरकार ने सैलरीड क्लास को राहत देते हुए बड़ा एलान किया है. इस बार के बजट में टैक्स स्लैब को घटाया गया है. पहले यह स्लैब सात थे. इस बार के बजट में इसको घटाकर पांच कर दिया गया है. हालांकि, पुराने टैक्स रिजीम को भी रखा गया है. लेकिन नए टैक्स रिजीम को डिफाल्ट किया गया है और पुरानी व्यवस्था को डिफाल्ट से हटा दिया गया है.


सरकार ने ओल्ड टैक्स रिजीम को फेज वाइज हटाने के लिए नई टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाने की घोषणा की है। न्यू टैक्स रिजीम ही अब डिफॉल्ट टैक्स रिजीम होगा और किसी को ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत रिटर्न फाइल करना है तो उसे बदलना होगा।


बता दें, अबकी बार की व्यवस्था में अब सात लाख तक की कमाई करने वालों को टैक्स नहीं देना होगा. वहीं, 3-6 लाख रुपये पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा. 6-9 लाख रुपये पर 10 फीसदी, 9-12 लाख रुपये पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा, 12-15 लाख पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा और 15 लाख से ऊपर की कमाई करने वालों को 30 फीसदी टैक्स देना होगा.


भारत सरकार ने हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के लिए 1 अप्रैल, 2020 (वित्त वर्ष 2020-21) से शुरू होने वाली एक नई वैकल्पिक कर दर व्यवस्था की शुरुआत की. नतीजतन, धारा 115BAC को आयकर अधिनियम, 1961 (अधिनियम) में जोड़ा गया है, जो निर्दिष्ट कर कटौती या छूट को छोड़ने पर व्यक्तिगत करदाताओं और HUF के लिए कम कर दरों को निर्धारित करता है.


पुरानी व्यवस्था में लागू टैक्स दरें
2.5 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होता है. 2.5 लाख से 5.0 लाख तक 5 फीसदी टैक्स लगता है. 5.0 लाख से 7.5 लाख तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स देना होता है. 7.5 लाख से 10 लाख तक की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स देना होता है. 12.5 – 15 लाख तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है. 15 लाख से ऊपर की आय पर 30 फीसदी टैक्स दोना होता है.


नई कर व्यवस्था की विशेषताएं
नई कर व्यवस्था ने 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर लागू उच्चतम कर दर के साथ 0% से 30% तक के सात कर स्लैब दरों के साथ कराधान के दायरे को बढ़ाया गया था. वहीं, नई व्‍यवस्‍था के विपरीत, पुरानी व्‍यवस्‍था में 0% से 30% तक चार टैक्‍स स्‍लैब थे, जिनकी अधिकतम दर 10 लाख रुपये से अधिक आय पर लागू थी.


अबकी बार के बजट के दौरान वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब सात लाख की कमाई पर शून्य टैक्स देना होगा. वहीं, टैक्स स्लैब को कम कर दिया गया है. पहले सात टैक्स स्लैब थे. अब केवल पांच स्लैब होंगे. अब सरकार की तरफ से 3-6 लाख रुपये की आय पर 5 फीसदी टैक्स देना होगा. 6-9 लाख रुपये पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा. 9-12 लाख रुपये पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा. 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा.


सैलरीड क्लास और पेंशनभोगियों के लिए न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन के लाभ दिया गया है, जो पहले नहीं था । 15.5 लाख रुपये या उससे अधिक आय वाले प्रत्येक वेतनभोगी व्यक्ति को 52,500 रुपये तक का लाभ मिलेगा। वर्तमान में ओल्ड रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये है और प्रोफेशनल टैक्स के लिए अधिकतम डिडक्शन 2,500 रुपये है।

 इसके अलावा गैर-सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट पर टैक्स फ्री लीव इनकैशमेंट की सीमा भी बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है। पांच करोड़ रुपये से अधिक की सालाना इनकम पर सरचार्ज की रेट 37% से घटाकर 25% कर दी गई है। 


बजट में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सौगात 

- महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी.  इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स