उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर तैनात होने वाले अधिकारी और कर्मचारी 65 साल तक नौकरी कर सकेंगे। इसके दायरे में संविदा चालक और परिचालक भी जाएंगे। इस संबंध में शासन से मिले दिशा निर्देश के बाद के बाद परिवहन निगम प्रशासन ने संविदा पर आबद्ध चालक-परिचालकों को भी 65 वर्ष की आयु तक नौकरी करने की छूट का आदेश दिया है। यह व्यवस्था एक फरवरी से लागू माना जाएगा। इस संबंध में एमडी की ओर प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेज दिया गया है।
परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो इस छूट का फायदा रोडवेज से सेवानिवृत होने वाले अफसरों और कर्मचारियों को होगा, क्योंकि 60 साल की उम्र में सेवानिवृत के बाद अधिकारी और कर्मचारी पांच साल तक संविदा पर नौकरी कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ संविदा रखे जाने वाले चालक परिचालक को भी होगा। ऐसे में निदेशक मंडल की 218 वीं बैठक में लिया गया फैसला कारगर साबित होगा। परिवहन निगम के इस निर्णय से लंबित कार्यो को पूरा कराने में मदद भी मिलेगी।