NHM संविदा कर्मचारियों को मिलेगा सामूहिक बीमा का लाभ
• सभी 68,469 कर्मियों का सत्यापन कर 30 तक मांगा गया ब्योरा
• चार वर्षों से कर्मचारी कर रहे थे इसका इंतजार, अब मिलेगी राहत
लखनऊ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश के तहत तैनात संविदा कर्मियों को जल्द सामूहिक बीमा पालिसी का लाभ दिया जाएगा। सभी 68, 469 संविदा कर्मियों का सत्यापन कर मानव संपदा पोर्टल पर 30 नवंबर 2022 तक डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीते करीब चार वर्षों से कर्मचारी इसके लाभ का इंतजार कर रहे थे, मगर बीमा कंपनी का चयन न होने से मामला लटका था। अब इसी महीने बीमा कंपनी भी तय कर दी जाएगी। उधर बीमा के लिए 80 करोड़ का बजट पहले ही जारी हो चुका है।
एनएचएम यूपी की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से सभी जिलों के सीएमओ को कर्मियों का सत्यापन कर ब्योरा भेजने के निर्देश दिए गए हैं। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय कहते हैं कि सामूहिक बीमा पालिसी का लाभ दिलाने के लिए शुरू हुई प्रक्रिया जल्द पूरी किया जाए और कर्मियों को इसका लाभ दिलाया जाए, क्योंकि वर्ष 2018 में केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बावजूद यहां बीमा कंपनी के चयन में मामला फंसा हुआ है।
बजट जारी होने के बावजूद कर्मचारी लाभ से वंचित हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी कहते हैं कि कर्मचारियों के विरोध के बाद अब इसे लागू करने की पहल की जा रही है। विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के साथ परिषद की 23 नवंबर 2022 को बैठक है। बैठक में सामूहिक बीमा लाभ का बिंदु भी शामिल है। ऐसे में अब इसका लाभ जल्द मिलने की उम्मीद है।