डॉक्टर, कर्मचारी निर्धारित यूनिफार्म में ही करें ड्यूटी : स्वास्थ्य मंत्री का फरमान
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर- कर्मचारी अपनी निर्धारित यूनिफार्म पहनकर ही ड्यूटी करें। जिससे मरीजों व तीमारदारों को उन्हें पहचानने में असुविधा न हो। उन्होंने ये निर्देश मंगलवार को मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य, अधीक्षकों व अस्पतालों के अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक में दिए।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर हों अथवा रेजिडेंट सभी एप्रिन पहनकर ही ड्यूटी करें। लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, मैटर्न आदि भी निर्धारित यूनिफार्म में ही अस्पताल आएं। इसी तरह संविदा कर्मचारी भी निर्धारित यूनिफार्म में रहें। इसमें किसी भी दशा में लापरवाही न बरतें। निर्देश के बाद भी ड्रेस नहीं पहनने वालों के वेतन में कटौती की जाए।
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के यूनिफार्म में होने से ओपीडी व इमरजेंसी में अव्यवस्था नहीं होगी। कई बार कर्मचारियों में यह भ्रम रहता है कि कौन डॉक्टर है और कौन कर्मचारी ड्यूटी कर रहा है। ब्यूरो