कर्मचारियों ने दिवाली से पहले मांगा डीए, बोनस और वेतन
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उठी मांग
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री से जुलाई से बढ़े महंगाई भत्ते (डीए), बोनस व अक्तूबर के वेतन का भुगतान दीपावली से पहले करने की मांग की है। दारुलशफा में रविवार को परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर कार्यवाही न होने पर रोष जताया गया।
अध्यक्ष जेएन तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा का संरक्षण व वेतन बढ़ाने, आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को नियमित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों पर निर्णय, केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन से संबंधित संशोधनों को लागू करने, संविदा कर्मियों को चिकित्सीय अवकाश और शिक्षणेतर कर्मियों को से सेवानिवृत्ति के समय अवकाश नकदीकरण की सुविधा देने जैसे मुद्दे भी उठाए गए।
दीपावली से पहले बोनस व महंगाई भत्ता देने की मांग ✊
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर राज्य कर्मचारियों को जुलाई 2022 से देय चार प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं बोनस दीपावली से पहले देने की मांग की है।
संघ के सचिव ओंकारनाथ तिवारी ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को यह सुविधा देने के संबंध में तीन अक्तूबर को आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्णय नहीं लिया है। इससे कर्मचारियों में असंतोष है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द भत्ता और बोनस भुगतान के संबंध में आदेश जारी किया जाए।