केन्द्रीय कर्मियों को 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी
DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
राहत : केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। यह फैसला एक जुलाई 2022 से लागू होगा। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि भी दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी।
सरकार के इस फैसले से 41.85 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा। इससे केंद्रीय कर्मियोें का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। इससे सरकारी खजाने पर 12,852 करोड़ का वार्षिक बोझ पड़ेगा। इस फैसले को लागू करने में जुलाई 2022 से फरवरी 2023 तक आठ महीने की अवधि में 8,588 करोड़ खजाने से खर्च होंगे।
सरकार पर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि से 4,394.24 करोड़ और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में वृद्धि से 4,174.12 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है।
7th Pay Commission: मोदी सरकार (Modi Government) ने 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) और पेंशनर्स ( Pensioners) को त्योहारों पर सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक ( Cabinet Meeting) में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. डीए (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है और इसे 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है.
ये बढ़ोतरी जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए मान्य होगा. कर्मचारियों और पेंशनर्स को 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिलेगा. ये बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूले पर आधारित है.
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
अभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन कमरतोड़ महंगाई के मद्देनजर सरकार इसे 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ में नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट किया जाएगा. अक्टूबर के महीने में कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा।