दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध समस्त शिक्षक संस्थाओं में शपथ दिलाए जाने के संबंध में।
दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर जीवन को हां, ड्रग्स को न की शपथ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध सभी शिक्षण संस्थाओं/प्राथमिक विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ
"हम महसूस करते हैं कि हमारे देश में नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ रहा है, खासकर युवाओं में और यह चिंता का विषय है। हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने में सहयोग करेंगे। हम वादा करते हैं कि हम किसी भी उद्देश्य के लिए किसी भी तरह से हानिकारक या अवैध दवाओं का सेवन नहीं करेंगे। हम प्रत्येक व्यक्ति, विशेष रूप से युवाओं को प्रोत्साहित करके नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत के युवा नशा मुक्त रह सकें और वे समाज के रचनात्मक और महत्वपूर्ण सदस्य बन सकें। आज हम संकल्प लेते हैं कि हम नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन जीएंगे।"