3 वरिष्ठ अफसरों की टीम बनाकर सीएम ने दिए थे जांच के निर्देश
1 अधिकारी की प्रतिनियुक्ति समाप्त की गई थी एक दिन पहले
लखनऊ । लोक निर्माण विभाग की तबादला धांधली में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विभागाध्यक्ष व इंजीनियरइन चीफ, प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन), स्टाफ आफिसर, व्यवस्थापन 'घ' के प्रशासनिक अधिकारी और प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अमेठी से लौटने पर अनुमोदन के बाद विभागाध्यक्ष और प्रमुख अभियंता के निलंबन का आदेश जारी किया गया।
पहली गाज मंत्री के ओएसडी पर गिरी थी: तबादला धांधली में सोमवार को मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी एके पांडेय के खिलाफ कार्रवाई के बाद से यह माना जा रहा था कि इस मामले में विभाग के कई बड़े अफसरों पर कार्रवाई तय है।
मंगलवार को दिनभर कई स्तर पर बैठकों के बाद विभागाध्यक्ष इंजीनियर इन चीफ मनोज कुमार गुप्ता तथा प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन ) राकेश सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई की फाइल मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजी गई थी। मुख्यमंत्री का अनुमोदन मिलने के बाद दोनों को सहायक संजय चौरसिया को निलंबित करने का आदेश दिन में ही जारी कर दिया गया था।