यूपी : सभी विभागों को संविदा व ठेका कर्मियों के बारे में बताना होगा
लखनऊ : संविदा और ठेके पर कर्मियों को रखने में मानमानी नहीं चलेगी। विभागों को अब यह बताना होगा कि इन्हें रखने की जरूरत क्या है और कितने ऐसे कर्मचारी उनके यहां रखे गए हैं।
सरकारी विभागों, निगमों, प्राधिकरणों और परिषदों में जरूरत के आधार पर संविदा व आउसोर्सिंग पर कार्मिकों को रखने की व्यवस्था दी गई है। इनको रखने में मनमानी की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। यही नहीं कई बार जांच के दौरान मौके पर संविदा व ठेका कार्मिक मिलते नहीं है। इसीलिए कार्मिक विभाग इनका पूरा रिकार्ड तैयार करा रहा है।
विशेष सचिव कार्मिक राजेश प्रताप सिंह ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को इस संबंध में पत्र भेजते हुए ऐसे कार्मिकों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। विभागों से पूछा गया है कि उनके यहां ऐसे कितने कर्मचारी हैं और कब से तैनात हैं। विभागों को 18 जुलाई तक कार्मिक विभाग को इसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से देनी है।