दीजिए आठ सवालों के जवाब और घर बैठे पाइए अपना ड्राइविंग लाइसेंस
स्लॉट बुक कराने और आरटीओ कार्यालय के चक्कर से मिली मुक्ति
प्रयागराज। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑन लाइन स्लॉट बुक कराने, महीनों आरटीओ कार्यालय की परिक्रमा करने और परीक्षा देने से अब मुक्ति मिल जाएगी। बिचौलियों से निजात दिलाने के लिए परिवहन विभाग ने घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब घर बैठे ही पोर्टल पर जहां ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा, वहीं बिना दफ्तर गए परीक्षा भी देकर लाइसेंस प्राप्त किया जा सकेगा।
आरटीओ दफ्तर में शनिवार से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का ऑन स्पाट कोटा बंद कर दिया गया। अब लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग की ओर से कोई भी स्लाट नहीं बुक नहीं किया जाएगा बल्कि घर बैठे खुद परीक्षा देकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकेगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए फोटो खिंचवाने और वेरिफेकेशन के लिए भी आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।
यह व्यवस्था ऑनलाइन, फेसलेस माध्यम से प्रदान की जाएगी। अबतक की व्यवस्था के तहत लर्निंग लाइसेंस का आवेदन करने के बाद स्लाट 80 90 दिनों के बाद मिला करता था। अब नई व्यवस्था में इतना समय नहीं लगेगा।