अब सेवानिवृत्त कर्मियों की भर्ती करेगा परिवहन निगम, इस तरह मिलेगा मानदेय
निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद सेवा शर्तें व मानदेय तय, आदेश जारी
लखनऊ। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को दोबारा मानदेय के आधार पर नियुक्त करने का रास्ता खोल दिया है। ये रिटायर्ड कर्मी बस संचालन से लेकर कार्यालय तक में काम कर सकेंगे। ऐसे सेवानिवृत्तों की क्षेत्रीय प्रबंधक व सेवा प्रबंधक भर्ती करेंगे। परिवहन निगम के निदेशक मंडल ने इनकी सेवा शर्ते व मानदेय को तय कर दिया है।
इस संबंध में बीती 27 अप्रैल को प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों व सेवा प्रबंधकों को सरकुलर जारी किया है। अब जो सेवानिवृत्त नौकरी पर रखे जाएंगे तो उनको संशोधित मानदेय हासिल होगा। संशोधित मानदेय को ग्रेड वेतन के आधार पर तय किया गया है।
अब तक सिर्फ चालक, परिचालक व लिपिक ही मानदेय के आधार पर नौकरी पर रखे जाते थे, मगर अब प्रशासनिक व लेखा संवर्ग के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी इसका लाभ मिलेगा। प्रबंधन ने निगम में चालकों व परिचालकों आदि की के काफी होने से सेवानिवृत्तों के जरिए व्यवस्था पटरी पर रखने का प्रयास किया है। दरअसल, निगम ने जो नई बसें खरीदी उनका इसी महीने से आने का सिलसिला शुरू होगा।