छठे राज्य वित्त आयोग का गठन जल्द करेगी यूपी सरकार
लखनऊ : प्रदेश सरकार छठवें राज्य वित्त आयोग के गठन की तैयारी में है। इस पर फैसला जल्द लिया जा सकता है। वित्त विभाग ने आयोग के गठन का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है।
छठवें वित्त आयोग के गठन की चर्चा विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व नवंबर 2021 में ही शुरू हुरू हो गई थी। वित्त विभाग उसी समय से आयोग के गठन से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने में जुटा था। चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद इस फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब जबकि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बन चुकी है फिर से वित्त आयोग के गठन की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
बताया जाता है कि वित्त विभाग ने आयोग के गठन के गठन का खाका खींचकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है। आयोग के गठन पर फैसला मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाना है। प्रदेश सरकार राज्य वित्त आयोग का गठन जिस दिन करेगी उस दिन से तीन साल तक के लिए आयोग सक्रिय रहेगा।
पांचवें वित्त आयोग की सिफारिशें 2020 से लागू
गौरतलब है कि पांचवें वित्त आयोग का गठन 2015 में किया गया था। इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट 2018 में सरकार को सौंप दी थी। पांचवें वित्त आयोग की सिफारिशों को प्रदेश में अप्रैल 2020 से लागू किया गया है।