नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 18 से अधिक उम्र वालों को कोरोना टीके की एहतियाती खुराक देने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, 10 अप्रैल से 18 से अधिक उम्र वाले भी सभी निजी टीकाकरण केंद्रों पर भुगतान कर टीके की एहतियाती खुराक लगवा सकेंगे। इसके लिए टीके की दूसरी खुराक के नौ महीने पूरे होने जरूरी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 2.4 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराकें स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और 60 से अधिक उम्र वालों को दी जा चुकी हैं। वहीं, देश की 15 वर्ष से अधिक उम्र वाली 96 फीसदी आबादी
को कम से कम टीके की एक खुराक लग चुकी है, जबकि 83 फीसदी को दोनों खुराकें लगी हैं। इसके अलावा 12-14 के आयु वर्ग में 45 फीसदी को पहली खुराक लगी है।
कोरोना बूस्टर डोज की कीमत 225 रुपये तय
नई दिल्ली : वयस्कों को रविवार से निजी केंद्रों पर कोरोना की एहतियाती खुराक यानी बूस्टर डोज दी जाएगी। इसके लिए शनिवार को कोरोना रोधी टीके कोविशील्ड और कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने इन टीकों की कीमत घटा दी। निजी केंद्रों में इन दोनों टीकों की एक खुराक 225रुपये में मिलेगी।
केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। निजी केंद्र अधिकतम 150 रुपये सेवा शुल्क ले सकेंगे। टीका कंपनियों ने सरकार से सलाह के बाद कीमतें घटाने का फैसला किया है। केंद्र ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों को निजी अस्पतालों में कोरोना टीके की एहतियाती खुराक दी जाएगी। कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एमडी अदार पूनावाला ने ट्वीट कर वैक्सीन की कीमत घटाने की घोषणा की।