वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थी कराएं आधार प्रमाणीकरण, अप्रैल से आधार बेस्ड पेंशन भुगतान
वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को अपने बैंक खाते से आधार कार्ड जुड़वा देना चाहिए। ऐसा न करने पर अप्रैल महीने में उनकी पेंशन रुक सकती है।
प्रदेश के समस्त पेंशनरों (वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन) के आवेदक/लाभार्थियों को अवगत कराया है कि पेंशन प्राप्त किये जाने हेतु पेंशन पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण (आथन्टीकेशन) किया जाना अनिवार्य हो गया है। अप्रैल से पेंशन की धनराशि आधार बेस भुगतान की जाएगी। आधार प्रमाणीकरण (आथन्टीकेशन) न होने की दशा में पेंशन भुगतान सम्भव नहीं हो सकेगा।
पेंशनरों को कहा गया है कि विभाग द्वारा पेंशन पोर्टल पर लिंक उपलब्ध करा दिया गया है, इसके द्वारा समस्त पेंशनर अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से ओ.टी.पी. प्राप्त कर अतिशीघ्र अपना आधार प्रमाणीकरण (आथन्टीकेशन) करा लें।