यूपी : स्वास्थ्य विभाग में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी से प्रोन्नत होकर कनिष्ठ सहायक बनने वाले कर्मियों की सूची तबादले के लिए हो रही तैयार
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी से प्रोन्नत होकर कनिष्ठ सहायक बनने वाले कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। सूची के आधार पर एक ही जिले में सात वर्ष से अधिक समय से कार्य करने वालों का तबादला होगा। इस संबंध में सभी सीएमओ व यूनिट प्रभारियों को सूचना भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
विभाग में पिछले साल लिपिक संवर्ग में करीब पांच सौ से अधिक कर्मियों का स्थानांतरण हुआ था। इस वर्ष फिर से सूची तैयार की जा रही है। निर्देश में कहा गया है कि एक ही पटल पर तीन साल, एक कार्यालय में पांच साल, एक जिले में सात साल एवं एक मंडल में 10 साल से ज्यादा कार्यरत कर्मी ताबदले के दायरे में आएंगे। पूर्व तैनाती के जिले में 15 साल बाद वापसी होगी।