सरकारी दफ्तरों में सोमवार को 100% अफसरों की उपस्थिति होगी, औचक निरीक्षण और नियमित छापेमारी भी
लखनऊ : मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने मण्डल अफसरों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के निर्णय, लोक कल्याण संकल्प पत्र पूरा करने के लिए विकास कार्यों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक योजनाओं का लाभ देने को कहा।
सरकारी कार्यालयों के औचक निरीक्षण की हिदायत दी। कहा कि यूपी को नंबर वन बनाने के लिए तेजी से काम करना है। ई-ऑफिस पूरी तरह लागू करने की कार्य योजना दो दिन में पेश करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्यालय की व्यवस्था ऐसी हो, जिसमें आम जनता सभी योजनाओं की जानकारी पा सके। सोमवार को सभी अफसरों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो। सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से प्रभावी काम करें।
1. हर विभाग 100 दिन, 06 माह वार्षिक लक्ष्य तय कर काम में जुटें।
2. सभी अधिकारी, कर्मचारी समय से दफ्तर आएं,प्रभावी ढंग से काम हो।
3. त्वरित निर्णय लें, पत्रावलियां लंबित न रखें। निस्तारण तय समय में हो।
4. सभी विभाग सिटीजन चार्टर लागू करें, सभी काम डिजिटाइज कराएं।
5. ग्राम सचिवालय का काम सुदृढ हो, पंचायत सहायकों की तैनाती भी हो।
6. सरकार ने महिला पुलिस कर्मी बढ़ाई है। इन्हें फील्ड में भी लगाएं।
7. केंद्र के पत्रों का उत्तर एक सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से भिजवाएं
8. ई-ऑफिस व्यवस्था पूरी तरह लागू को दो दिन कार्ययोजना दें।