बजट से उम्मीद : नई पेंशन में सुधार संग आयकर की सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद
प्रयागराज। केंद्रीय बजट से कर्मचारियों को भी ढेरों उम्मीदें हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि बजट पर इन राज्यों के चुनाव का प्रभाव दिखेगा ऐसे में कर्मचारियों को सबसे ज्यादा उम्मीद न्यू पेंशन स्कीम के प्रावधानों में सुधार की बाबत घोषणा को लेकर है।
चुनाव में पुरानी पेंशन की बहाली प्रमुख मुद्दा बन गई है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार बजट में कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए नई पेंशन स्कीम को लेकर कुछ घोषणा कर सकती है। राज्य कर्मचारी महासंघ के मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि नए परिदृश्य में नई पेंशन में कुछ सुधार
कर्मचारियों की मांग
केंद्रीय बजट में जीपीएफ को टैक्स के दायरे से बाहर रखने का किया जाए प्रावधान की उम्मीद है। ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट एसोसिएशन के सहायक महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सकारात्मक रुख की उम्मीद रखते हैं। उनका यह भी कहना है कि ज्यादातर अफसरों की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से अधिक है। इसलिए पांच लाख से ऊपर की राशि पर 20 फीसदी कर उचित नहीं है। प्रमोद इसकी सीमा बढ़ाने के साथ टैक्स को तर्कसंगत बनाने की भी मांग की। प्रमोद ने जीपीएफ को टैक्स के दायरे से बाहर किए जाने की भी मांग की।