यूपी चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मियों को अब तीन माह बाद लगेगी प्रीकाशन डोज, आदेश जारी
🆕
शासन ने मतदान कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर लिया है। बूस्टर डोज लगवाने के मामले में उन्हें फ्रंटलाइन वर्करों से भी ज्यादा सुविधा प्रदान की गई है। दूसरी डोज लगवाने के तीन माह बाद ही उन्हें बूस्टर डोज लगाई जा सकेगी। स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों व 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह डोज नौ माह बाद ही लगेगी। यदि कोई मतदान कर्मी दूसरी डोज लगवाने के बाद संक्रमित हो गया होगा तो उसे संक्रमण से उबरने के तीन माह बाद बूस्टर डोज दी जाएगी।
सभी बूथों पर वैक्सीनेटर व नोडल अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि जिन कर्मियों की ड्यूटी मतदान में लगाई गई है, वे किसी भी विभाग के हों उन्हें दूसरी डोज लगवाने की तिथि के तीन माह पर ही बूस्टर डोज लगा दी जाए।
स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना संक्रमित हुए तो उनको कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज (प्रीकाशन डोज) के लिए कम से कम 90 दिन इंतजार करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के बारे में नई गाइडलाइन जारी की है। मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि अगर कोई कोरोना पाजिटिव हो गया है तो वैक्सीन की बूस्टर डोज तीन माह बाद ही लगाई जाएगी।