यूपी : गर्भवती महिलाओं व दिव्यांग कर्मचारियों को दफ्तर आने से मिलेगी छूट, वर्क फ्रॉम होम की मिलेगी सुविधा
यूपी : सरकारी कार्यालयों में लागू रहेगी रोस्टर व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं व दिव्यांग कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम की मिलेगी सुविधा
कोविड महामारी के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति की रोस्टर व्यवस्था लागू रहेगी। लेकिन दिव्यांग व गर्भवती महिला कार्मिक घर से ही कार्य करेंगी। आवश्यकता होने पर उन्हें ऑफिस बुलाया जा सकेगा।
अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश चतुर्वेदी ने बुधवार को यहां फोन पर बताया है कि रोस्टर व्यवस्था समाप्त नहीं की गई है। दिव्यांगों व गर्भवती महिलाओं को रोस्टर से छूट दी गई है। समूह ख, ग व घ के कार्मिकों के लिए रोस्टर व्यवस्था लागू रहेगी।