कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखे जाने का आदेश जारी।
चुनाव में ड्यूटी नहीं करेंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और वाहन
कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा सरकारी वाहनों के वाहन चालकों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त रखने का फैसला किया है।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर है। ऐसी स्थिति में विधानसभा चुनाव के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को चुनाव की ड्यूटी में न लगाया जाए। ताकि वे निर्बाध रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें। इसके अलावा सरकारी वाहनों व चालकों को भी चुनाव की ड्यूटी से मुक्त रखने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।