Searching...
Sunday, December 12, 2021

प्रधानों के मानदेय में हो सकती है बढ़ोतरी, सीएम योगी आज देंगे पंचायत प्रतिनिधियों को सौगात

प्रधानों के मानदेय में हो सकती है बढ़ोतरी, सीएम योगी आज देंगे पंचायत प्रतिनिधियों को सौगात



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां आयोजित होने वाले उ.प्र.ग्राम उत्कर्ष समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों के हितों में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। इसके तहत प्रधानों के मानदेय की राशि 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये तक हो सकती है।


राजधानी के वृदांवन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान आयोजित होने वाले इस समारोह में करीब सवा लाख पंचायत प्रतिनिधि व नव नियुक्त पंचायत सहायक जुटेंगे। इस समारोह में पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, पंचायतीराज राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी मौजूद रहेंगे।


ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार दो के बजाए पांच लाख रुपये तक किये जाने,दो ग्राम प्रधानों को जिला योजना में सदस्य बनाए जाने, मननरेगा में भुगतान का अधिकार ग्राम प्रधानों को दिये जाने, पंचायत प्रतिनिधि कल्याण कोष गठित किये जाने की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा ब्लाक प्रमुखों को भी कुछ सौगातें मिल सकती हैं। इनमें मनरेगा में ब्लाक प्रमुखों को वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार दिए जाने, इस योजना में भुगतान की प्रक्रिया में बीडीओ के साथ ब्लाक प्रमुख को भी शामिल किये जाने के बारे में भी मुख्यमंत्री घोषणा कर सकते हैं। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधि ललित शर्मा, डा.अखिलेश सिंह आदि मुख्यमंत्री से मिले थे और उनके समक्ष अपनी मांगे रखीं थीं।


बसों की व्यवस्था: प्रधानों और पंचायत सहायकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। ब्लाक से बसें सुबह 10 से 11 के बीच डिफेंस एक्सपो मैदान के लिए रवाना होंगी।


आज सीएम योगी ग्राम पंचायत सम्मेलन में प्रधानों को देंगे बड़ा उपहार

उत्तर प्रदेश के गांवों में पंचायत भवन व ग्राम पंचायत सचिवालयों का निर्माण पूरा हो गया है। 55 हजार 765 गांवों में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम इंट्री आपरेटर को नियुक्तिपत्र दिया जा चुका है। ऐसे में अब पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह (ग्राम पंचायत सम्मेलन) करा रहा है, ताकि गांवों में विकास कार्य तेजी से कराए जा सकें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वृंदावन कालोनी के डिफेंस एक्सपो मैदान पर गांवों में बने पंचायत भवनों का लोकार्पण और ग्राम सचिवालयों का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा विकास व स्वच्छता आदि में श्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत भी करेंगे। समारोह में गांवों के प्रधान, नियुक्ति पाने वाले पंचायत सहायक, सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ग्राम पचायत सचिवों को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री इनसे संवाद करेंगे और उन्हें उपहार भी दे सकते हैं।

बता दें कि कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार गांवों में पंचायत सहायकों की तैनाती की है और ग्राम सचिवालय तैयार कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानों, ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्षों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर विकास कार्य कराने के लिए प्रेरित किया था, अब उनसे ग्रामीणों को सहूलियत दिलाने के लिए संकल्प दिला सकते हैं। समारोह में जनप्रतिनिधियों में सिर्फ ग्राम प्रधानों को बुलाया गया है इसलिए उन्हें उपहार मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

पिछले कई माह से अपर मुख्य सचिव व निदेशक पंचायतीराज के स्तर पर ग्राम प्रधान संघ की बैठकें हो चुकी हैं उसमें मानदेय व वित्तीय अधिकार बढ़ाने के साथ ही अन्य मांगें पूरी करने पर सहमति बन चुकी है। मुख्यमंत्री से इसकी घोषणा कराने के लिए सम्मेलन का इंतजार किया जा रहा था। ज्ञात हो कि इसी स्थल पर ग्राम रोजगार सेवकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपहार दे चुके हैं।



15 दिसंबर को लखनऊ में प्रधानों का जमावड़ा, मानदेय व अधिकार बढ़ाने सहित कई योजनाओं के एलान की तैयारी


लखनऊ : 15 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में प्रदेश के ग्राम प्रधानों का जमावड़ा होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मानदेय बढ़ाने से लेकर अधिकारों में वृद्घि सहित कई योजनाओं का एलान करेंगे।


आयोजन में प्रदेश भर से करीब 1.25 लाख लोगों के आने की संभावना है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने आयोजन की तैयारी के निर्देश दिए हैं।


सभी प्रधान सरकारी खर्च पर बुलाए गए हैं। आयोजन के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी 58189 ग्राम पंचायतों का शुभारंभ भी करेंगे।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स