उ0प्र0 पुलिस : पौष्टिक आहार भत्ता 25 फीसदी बढ़ा, वार्षिक सिम भत्ता ₹2000 देने की भी घोषणा, देखें शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लिपिक संवर्ग, मुख्य आरक्षी और आरक्षी पद के कर्मियों के पौष्टिक आहार भते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा नागरिक पुलिस व पीएसी के फील्ड ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी पद कर्मियों को 2000 रुपये वार्षिक सिम भत्ता दिए जाने का निर्णय भी लिया गया है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि निरीक्षक / उपनिरीक्षक / लिपिक संवर्ग को अभी 1200 रुपये भत्ता मिलता है। इसे बढ़ा कर 1500 रुपये किया गया है। इसी तरह मुख्य आरक्षी / आरक्षी को 1500 रुपए से बढ़ा कर 1875 रुपये भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है। चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों का भत्ता 1350 रुपये से बढ़ाकर 1688 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। पीएसी व नागरिक पुलिस के फील्ड ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी पद पर तैनात कर्मचारियों को वार्षिक रूप से 2000 रुपये का सिम भता दो किश्तों में दिया जाएगा।