यूपी में सरकारी विभागों के भरे जाएंगे रिक्त पद: मुख्य सचिव ने आदेश किया जारी
सेवानिवृत्ति से रिक्त पदों पर बहु शुरू होंगी भर्तियां
राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त होने वाले पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश ने इस संबंध में सभी देवेश चर्तुवेदी ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि जरूरत है तो उच्च स्तर से तत्काल अनुमोदन ले लिया जाए।
शासनदेश में कहा गया है कि शासकीय कामों का तेजी व समयबद्ध निस्तारण सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसलिए विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाना जरूरी है। रिक्त पदों को भरने के लिए शासन द्वारा समय-समय पर निर्देश दिए जाते रहे हैं। इस संबंध में विभागों द्वारा पूर्व में खाली पदों को भरने के संबंध में अधियाचन भेजा जा चुका है। अधियाचन भेजे हुए करीब सालभर होने को आ रहा है। इसलिए इस दौरान विभागों में और भी पद रिक्त हो गए होंगे। इसलिए अपने-अपने विभाग से संबंधित शासन स्तर, विभागाध्यक्ष, निदेशालय, मंडल व जिला स्तर पर रिक्त पदों को भरने के लिए कार्यवाही की जाए।
लखनऊ : प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती करने की तैयारी है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिव व सचिवों को विभाग में खाली पदों का ब्योरा (अधियाचन) भेजने का आदेश दिया है।
यह भी निर्देश है कि यदि अफसरों को किसी तरह के उच्च स्तरीय अनुमोदन की जरूरत हो तो तत्काल अनुमोदन लेकर ब्योरा भेजें। सरकार की प्राथमिकता शासकीय कार्यों का त्वरित व समयबद्ध निस्तारण कराना है। विभागों के खाली पदों को जल्द भरा जाना जरूरी है। मुख्य सचिव ने भेजे आदेश में यह भी लिखा है कि शासन ने इस संबंध में समय-समय पर निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने विभागों को शासन स्तर, विभागाध्यक्ष, निदेशालय, मंडल व जिला स्तर पर रिक्त पदों को भरे जाने के लिए जल्द प्रक्रिया पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।