यूपी : स्वावलंबन शिविर में मिलेगा इन सरकारी योजनाओं का लाभ, जानिए कब और कैसे
महिला तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति 3.0 के तहत माह सितंबर के प्रथम सप्ताह और आगे आने वाले महीनों में स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
स्वावलंबन शिविर में मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
सरकार की संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ आदि में लाभांवित करने के लिए परिवारों, महिलाओं तथा बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्रवाई इन वन विडों कैंपस के माध्यम से पूरी की जाएगी।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तहत पोषण माह, वजन दिवस तथा संभव अभियान आदि कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसमें महिला कल्याण विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त आगंनवाडी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित रूप से यह कार्यक्रम क्रियांवित कराना है।