यूपी : जिलों में तीन साल से जमे पुलिसकर्मी हटेंगे
■ कमेटी गठित
• शासन ने स्क्रीनिंग करके रिपोर्ट देने के लिए दो कमेटी गठित की
• दोनों कमेटी को सात दिन में रिपोर्ट डीजीपी को देने के निर्देश
लखनऊ । आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिलों में तीन साल से जमें अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर हटाए जाएंगे। शासन ने स्क्रीनिंग करके रिपोर्ट देने के लिए दो अलग-अलग कमेटी गठित की हैं। कमेटी से सात दिनों में अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार ऐसे अफसर और पुलिस कर्मी भी हटाए जाएंगे, जिनकी जिले में सेवा अवधि 31 मार्च 2022 को तीन वर्ष हो रही है या उनके विरुद्ध कोई जांच चल रही है । अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक की स्क्रीनिंग के लिए गठित कमेटी में डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान अध्यक्ष होंगे, जबकि एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार व गृह सचिव तरुण गाबा सदस्य होंगे। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार होंगे ।