आयकर विभाग ने 24 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को लौटाए 70,120 करोड़ रुपये
आयकर विभाग ने इस साल छह सितंबर तक 70,120 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने रविवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। इसमें से 24.70 लाख से ज्यादा मामलों में 16,753 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1.38 लाख मामलों में 53,367 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड शामिल है।
आयकर विभाग ने कहा, ''केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से छह सितंबर, 2021 के दौरान 26.09 लाख से ज्यादा करदाताओं को 70,120 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है।"
इस वजह से नहीं आया है आपका रिफंड
अगर आपको रिफंड का पैसा नहीं आया है तो इसकी बड़ी वजह खाते का मिस मैच करना होगा। विभाग के अनुसार के तरह समायोजन, दोष की वजह से भी आपका पैसा रुका होगा। आपको बता दें सेक्शन 245 के तहत अगर आपका अकाउंट मैच नहीं करता तो आपको पैसा क्रेडिट नहीं होगा।
रिफंड ना आने की स्थिति में क्या करें टैक्सपेयर्स
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार टैक्स पेयर्स जल्द से जल्द ऑनलाइन जवाब दे दें ताकि शीघ्र उन्हें रिफंड जारी किया जा सके। विभाग ने अपने बयान में कहा है कि असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर-1 और आईटीआर-4 की भी प्रोसेसिंग शुरू कर दी गई है।