सांसद-विधायक पर टैक्स नहीं तो फिर पेंशनर्स पर क्यों! पेंशन को टैक्स फ्री करने की राष्ट्रव्यापी मांग
पेंशनर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से देश के वरिष्ठ नागरिकों को राहत के लिए पेंशन को इनकम टैक्स फ्री (income tax-free) करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब सांसदों और विधायकों की पेंशन पर टैक्स नहीं लगता है, तो सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन पर इनकम टैक्स क्यों लेती है।
■ पेंशनर्स ने की पेंशन को इनकम टैक्स फ्री बनाने की मांग
■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र लिखकर की है यह डिमांड
■ देशभर के पेशनर्स साल 2018 से यह मांग कर रहे हैं
भारतीय पेंशनभोगी मंच ने इस बारे में 25 अगस्त को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
नई दिल्ली
पेंशनभोगियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((Prime Minister Narendra Modi)) से देश के वरिष्ठ नागरिकों को राहत के लिए पेंशन को आयकर से मुक्त करने की मांग की है। पेंशनभोगियों की संस्था भारतीय पेंशनभोगी मंच ने इस बारे में 25 अगस्त को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में दलील दी गई है कि जब सांसदों और विधायकों की पेंशन पर टैक्स नहीं लगता है, तो सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन पर इनकम टैक्स क्यों लेती है।
पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक सेवानिवृत्त व्यक्ति को पेंशन का भुगतान बरसों तक देश की सेवा के लिए किया जाता है। मंच ने कहा, ‘अब सवाल उठता है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर आयकर क्यों लगता है। यह किसी सेवा या कार्य से मिलने वाली आय नहीं है। यदि सांसद और विधायकों की पेंशन करमुक्त है, तो हमारी पेंशन पर कर क्यों लिया जाता है।’