आयकर पोर्टल की गड़बड़ियों को 15 सितंबर तक ठीक करने का अल्टीमेटम
नई दिल्ली। आयकर पोर्टल में जारी खामियों को लेकर तलब किए गए इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख को वित्तमंत्री ने 15 सितंबर तक का समय दिया है। उन्होंने सोमवार को दो टूक कहा कि इस समय तक पोर्टल की खामियां हर हाल में सही हो जानी चाहिए।
इससे पहले मंत्रालय में अपना पक्ष रखने पहुंचे पारेख से वित्तमंत्री ने दो टूक पूछा कि लॉन्च होने के ढाई महीने बाद भी आयकर पोर्टल की दिक्कतें दूर क्यों नहीं हो सकीं। इस पर पारेख ने कहा कि मैं और मेरी टीम समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए रोडमैप तैयार कर रही है। जल्द ही तकनीकी दिक्कतों को सुलझा लिया जाएगा। वित्तमंत्री ने 15 सितंबर तक समय देते हुए जल्द समस्या सुलझाने की बात कही।