कर्मचारी भविष्य निधि खाते (EPFO)से फिर एडवांस निकालने का मौका
रिटायरमेंट फंड का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने खाताधारकों को एडवांस रकम निकालने का दूसरा मौका दिया है। कोरोना संकट की दूसरी लहर के दौरान वित्तीय संकट से जूझ रहे कर्मचारियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। जिन कर्मचारियों की केवाईसी प्रक्रिया पूरी है और उनकी सभी वांछित जानकारियों ईपीएफओ के रिकॉर्ड में हैं, उन्हें आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर रकम मिल जाएगी।
ईपीएफओ ने स्वत: दावा भुगतान प्रक्रिया लागू किया है। हालांकि ईपीएफओ को वैधानिक रूप से दावा भुगतान प्रक्रिया पूरी करने के लिए 20 दिनों की मोहलत मिलती है। पिछले वर्ष कोरोना संकट सामने आने के बाद ईपीएफओ ने खाताधारकों को वित्तीय संकट से उबरने के लिए अपने खाते से एक निश्चित रकम निकालने की विशेष सुविधा दी थी।
श्रम मंत्रलय ने एक बयान में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में वित्तीय चुनौतियों को देखते हुए ईपीएफओ के खाताधारक दूसरी बार इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत पिछले वर्ष मार्च में इ्र्रपीएफओ ने यह सुविधा शुरू की थी।