मृत कर्मियों के परिजनों को मिले शीघ्र पेंशन, केंद्र का निर्देश नोडल अफसर नियुक्त करें
नई दिल्ली। केंद्र ने अपने सभी विभागों को मृत सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को पेंशन सुविधाएं शीघ्र दिलाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने को कहा है। ये नोडल अधिकारी दिवंगत सरकारी कर्मचारी के पारिवारिक सदस्यों के साथ दस्तावेज तैयार करने में समन्वय करेंगे व मृतक के परिजनों को मिलने वाली सुविधाएं जल्द दिलाने में मदद करेंगे।
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव इंदेवर पांडेय ने एक खत में कहा कि नोडल अधिकारी के बारे में पूरी जानकारी प्रमुखता से मंत्रालयों, विभागों, अन्य संबंधित कार्यालयों की वेबसाइटों पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की मौत हुई है। कई मामलों में मृत कर्मचारी और अधिकारी अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। असमय कर्मचारियों और अधिकारियों के निधन से परिवार संकट में आ गए और इस महामारी के बीच उन्हें पैसों की तत्काल जरूरत है।